आज भास्कर : विगत तीन वर्षों से ट्रांसफार्मर में ढक्कन लगाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से बातचीत तो कई मर्तबा हुई पर समस्याओं का निराकरण नही हुआ न ही इस ओर ध्यान दिया गया पार्षद जीतू कटारे ने बताया नवनीत राठौर ने कई बार स्वयं स्टेटमैंट दिया कि शीघ्र निराकरण हो जाएगा परन्तु आज दिनांक तक कोई हल नही निकला जबकि कई वारी मूक पशु इनका शिकार बन चुके हैं और उनकी मृत्यु हो चुकी हैं जिसमें गाय बैल कुत्ता बन्दर शामिल हैं अब इस बार पुनः इनको निवेदन किया गया है इसके बाद आग्रह नही आंदोलन का मार्ग प्रशस्त होगा क्योंकि धन्वन्तरी नगर जसूजा सिटी महाराणा प्रताप वार्ड अंतर्गत अधिकतर ट्रांसफार्मर खुले हुए हैं जिसका निराकरण शीघ्र होना चाहिए जीतू का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग भी लग चुकी है और विजली के तार भी कई स्थानों पर मौत का आमंत्रण दे रहे हैं पर सम्बंधित अधिकारी मौन हैं जबकि ट्रांसफार्मर उचित ऊंचाई पर हों उनमें ढक्कन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने की जबाबदेही विजली विभाग की है
Friday, September 29, 2023
मना ही करेंगे नही और कार्यों को करना नही विजली विभाग- पार्षद जीतू कटारे
हमारे बारे में
आज भास्कर एक हिंदी समाचार पोर्टल है, जो विभिन्न क्षेत्रों से ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें प्रदान करता है। आज भास्कर विश्वसनीय और विशेष रूप से स्थानीय और राष्ट्रीय खबरों को प्राथमिकता देती है।