S A F जवानों के अधिकारों के लिए लगातार प्रयासरत आशीष बंटी पटेल राज्यसभा सांसद विवेक तंखा एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु को दिया ज्ञापन - Aajbhaskar

खबरे

Friday, September 29, 2023

S A F जवानों के अधिकारों के लिए लगातार प्रयासरत आशीष बंटी पटेल राज्यसभा सांसद विवेक तंखा एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु को दिया ज्ञापन

आज भास्कर, जबलपुर :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद विवेक तंखा  जबलपुर के मेयर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु को ज्ञापन दिया राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने तत्काल मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात की एवं एक पत्र के माध्यम से ऐस ए एफ जवानों की समस्या को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष प्रस्तुत किया आगामी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में  एस ए एफ जवानों को पुलिस बल में संविलियन करने  हेतु कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल किया जाए राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने आशीष बंटी पटेल एवं एस ए एफ जवानों को आश्वासन दिया है कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम एस ए एफ जवानों को 30% पुलिस बल में संविलियन करेंगे हमारा प्रयास रहेगा की एस ए एफ जवानों का भविष्य हम और भी बेहतर बनाएंगे और उन्हें हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी वहीं लोधी क्षत्रिय महासभा के युवा  प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष बंटी पटेल ने बताया कि एस ए एफ जवानों के साथ राज्य सरकार सौतेला व्यवहार कर रहि हैं ऐस ए एफ जवानों का स्थानांतरण होता रहता है असमय पोस्ट बदलते रहती है परिवार को भी साथ में नहीं रख सकते हैं उचित समय पर अवकाश नहीं मिलता है कानून व्यवस्था की ड्यूटी में जवानों को उधार का सिपाही समझ कर निर्धारित समय से ज्यादा सेवाएं ली जाती है हर एक जिले कि पुलिस के द्वारा एस ए एफ के जवानों को हिन भावना से देखा जाता है जनरल ड्यूटी के कर्मचारी होने के बावजूद जवानों से चपरासियों के समान  आर्दली का काम कराया जाता है अपने परिवार को भी जवान साथ में नहीं रख सकते हैं जिस के कारण बच्चों के  शिक्षा स्वास्थ्य और पारिवारिक सुख से  वंचित रहना पड़ता है  जिला बल में संविलियन से थानों में पुलिस बल की कमी दूर होगी हर जिले में हर गली चौराहा में पुलिस बल और मजबूत होगा महिलाओं को लेकर बढ़ते अपराधों में  बल बढ़ने से हर चौराहे चौराहे पुलिस होगी तो माताएं बहनों को किसी भी प्रकार का डर भय नहीं होगा  कानून व्यवस्था भी बेहतर होगी और आमजन को पुलिस सहायता जल्द से जल्द मिल सकेगी यह जनहित का बहुत बड़ा कार्य है अब देखना यह है मध्य प्रदेश  सरकार इनके भविष्य के बारे में क्या संज्ञान लेती है यह तो समय ही बताएगा


#aajbhasker, #latestnews, #todeynews,