साहू समाज महिला इकाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, September 26, 2023

साहू समाज महिला इकाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ


आज भास्कर, जबलपुर : मध्य प्रदेश जबलपुर में साहू समाज एक प्रादेशिक संस्था है दिनांक 26/ 9/ 23 को स्थान होटल समदडिया इन मे सम्मान समारोह एवं प्रदेश कार्यकारिणी का आयोजन प्रादेशिक महिला अध्यक्ष सावित्री साहू एवं संरक्षक डालचंद साहू आनंद साहू की अध्यक्षत्ता में किया गया मुख्यअतिथि तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि किरण साहू दरजा कैबिनेट मंत्री सम्भागीय प्रभारी सुंदरलाल साहू एवं सभी पदाधिकारियो का शॉल तिलक वंदन से स्वागत किया गया जबलपुर इकाई के नवनियुक्त प्रान्तीय पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र दिये कार्यक्रम का आभार संरक्षक इंदु लता गोलहानी ,महेश साहू , राजेंद्र साहू ,रविशंकर साहू ने किया मंच संचालन राजेंद्र साहू पत्रकार ने किया कार्यक्रम मैं युवा एवं वरिष्ठ सामाज के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

#aajbhasker, #latestnews, #jabalpur, #todeynews,