राज्य सरकार के वादा खिलाफ़ी के खिलाफ पटवारी संघ की अनिश्चितकाल हड़ताल - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, September 5, 2023

राज्य सरकार के वादा खिलाफ़ी के खिलाफ पटवारी संघ की अनिश्चितकाल हड़ताल



आज भास्कर,जबलपुर : आज दिनांक जबलपुर में राज्य सरकार की वादा खिलाफ़ी के खिलाफ पटवारी संघ ने झंडा यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश दुबे ने बताया कि 2007 सनावत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हमसे जो बादे किए थे उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है इसके विरोध में पटवारी संघ ने आज झंडा यात्रा निकाल कर पनागर विधायक सुशील इंदु तिवारी को झंडा देकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया विधायक सुशील इंदु तिवारी ने पटवारी संघ के सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर आपकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराऊंगा दूसरी तरफ पटवारी संघ का कहना है अगर सरकार इस बार हमारी मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो सरकार को हमारी नाराजगी तो झेलना ही पड़ेगी साथ ही आगामी चुनाव में शिवराज सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष जगेंद्र पीपरे

तहसील अध्यक्ष नरेश दुबे

प्रांत उपाध्यक्ष मुक्ता चौकसे

सतीश रवि अनिल बोरिया तहसील सचिव हेमलता शुक्ला रजनी सिंह निधि कुलस्ते आदि उपस्थित रहे