Highlights :
- मैहर सतना मध्य प्रदेश
- केबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पहुंचे मैहर
आज भास्कर, मध्यप्रदेश : मैहर विधानसभा चुनाव को लेकर मैहर विधानसभा में भाजपा प्रत्यासी के तौर पर श्री कांत चतुर्वेदी का नाम एलाउंस कर दिया गया है और आज मैहर विधानसभा प्रवास पर उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आज मैहर प्रवास पर पहुंचे जहा भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया उसके पश्चात मैहर माँ शारदा देवी के दर्शन किये दर्शन उपरांत भाजपा मण्डल अध्यछ विकास तिवारी के निवास पर अल्पाहार कर कार्यकर्ताओ से मुलाकात की व विश्राम भवन में भाजपा जिला एवं मैहर पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए इस बैठक में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा पुष्पेंद्र सिंह जिला सयोंजक सतना जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल श्रीकांत चतुर्वेदी नपा अध्यक्ष गीता सोनी बृजेश चौरसिया देवेंद्र मिश्रा कमलेश सुहाने रीता आहूजा सावन जायसवाल मण्डल अध्यछ विकास तिवारी सुजीत शिवहरे सचिन मिश्रा रामानंद पटेल उपस्थित रहें
इस अवसर पर उन्होंने कहा की चुनाव की चुनौती पार्टी के पदाधिकारियों की है मण्डल अध्यछ अपने अपने छेत्रो में सब बात को छोड़ कर केवल एक ही नारा लेकर काम करना हो अबकी बार फिर भाजपा सरकार हमारा निशान कमल का फूल और इस नारे के साथ सभी पार्टी कार्यकर्त्ता अपनी अहम् भूमिका निभाए.
.
अशोक चौबे की माता जी को दी श्रद्धांजलि
प्रवास पर आये कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं पार्षद अशोक चौबे की माता जी का स्वर्गवास विगत दिनों पहले हो गया था जिसको लेकर आज उनके निवास हनुमान गंज कटरा बाजार पहुंच कर श्रद्धांजलि दी गई. और अशोक चौबे से मुलाकात कीइस अवसर पर
जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा पुष्पेंद्र सिंह जिला सयोंजक सतना जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल श्रीकांत चतुर्वेदी नपा बृजेश चौरसिया देवेंद्र मिश्रा कमलेश सुहाने रीता आहूजा सावन जायसवाल मण्डल अध्यछ विकास तिवारी सुजीत शिवहरे सचिन मिश्रा रामानंद पटेल उपस्थित रहेंरिपोर्टर दीपक सोनी
#aajbhasker, #latestnews, #todeynews,
#aajbhasker, #latestnews, #todeynews,