जबलपुर : हिरन नदी में मिली दो नाबालिग बहनों की लाश - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, September 19, 2023

जबलपुर : हिरन नदी में मिली दो नाबालिग बहनों की लाश


आज भास्कर, जबलपुर : आज कटंगी थाना अंतर्गत दो नाबालिग बहनों की लाश मिली। जिसके हाथ बंधे हुए हैं। दोनों ही नाबालिग बहनें दो दिन से घर से लापता थी। दोनों बिना बताए घर से निकल गई थी। जिनकी परिजन तलाश कर रहे थे। आज दोनों का शव हिरन नदी के कटाई घाट से बरामद किया गया। इस दौरान दोनों के हाथ बंधे हुए थे। दोनों नाबालिग बहनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है पुलिस इसकी जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी कटंगी पूजा उपाध्याय के मुताबिक कटंगी निवासी दो बहने घर से बिना बताए गायब हो गई थी। जिनकी परिजन तलाश कर रहे थे। वहीं आज परिजनों ने सुबह आकर एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों बहनों की तलाश की जा रही थी। हालांकि बेलखेड़ा थाना से सूचना मिली कि दो लाश हिरन नदी के कटिया गांव में बहकर आई हुई है। शव की शिनाख्न मृतक दोनों बहनों के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों के शव को बरामद कर पीएम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है।

#aajbhasker, #jabalpur, #latestnews, #todeynews,