रीवा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के पदों की वृद्धि के प्रस्ताव बनाएँ - Aajbhaskar

खबरे

Friday, September 1, 2023

रीवा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के पदों की वृद्धि के प्रस्ताव बनाएँ


भोपाल :
जनसंपर्क तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रीवा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के पदों की वृद्धि किये जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मंत्री शुक्ल ने पदों की वृद्धि के प्रस्ताव को मंत्रि-परिषद के समक्ष रखे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये‍‍।

बैठक में अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा कैरलिन खोंगवार, आयुक्त स्वास्थ्य सुदाम खाड़े, मिशन संचालक पंकज जैन, संचालक चिकित्सा शिक्षा अरूण श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।