आज भास्कर : जमीलुर्रहमान शहडोल। जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं सदस्य सक्रिय होते दिख रहे हैं। इस दौड़ में अब आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ बैठक एवं सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही गांव-गांव शहर-शहर परिवर्तन यात्रा निकल रही है। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप तिवारी के द्वारा निरंतर सभी विधानसभा में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं। इस परिवर्तन यात्रा में जहां पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र ब्योहारी में रविवार को परिवर्तन यात्रा जिला अध्यक्ष अनूप तिवारी के उपस्थिति में पूरी भव्यता के साथ निकल गई जिसमें आमजन का साथ आम आदमी को मिल रहा है।
आम आदमी पार्टी जिला इकाई शहडोल द्वारा बड़ी संख्या में परिवर्तन यात्रा में शामिल लोगों ने नारेबाजी करते हुए आमजन का परिवर्तन के लिए साथ मांगा जिसमें सभी ने सहयोग का आश्वासन दिए। यात्रा के दौरान लोगों ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी को सहयोग कर मौका दिया जाएगा जिससे क्षेत्र का दिल्ली मैं चल रही सरकार केजरीवाल की योजनाओं का लाभ व्यवहारी विधानसभा के लोगों को भी मिले। आम आदमी पार्टी के शहडोल जिला अध्यक्ष अनूप तिवारी के द्वारा जिले के सभी विधानसभाओं में भी परिवर्तन यात्रा निकालने की बात कही जिसकी शुरुआत रविवार को ब्योहारी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गई है।
#aajbhasker, #khushitimes,