मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों की बढ़ेगी राशि - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, April 8, 2025

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों की बढ़ेगी राशि


अज भास्कर\ भोपाल: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के खातों में जल्द ही मोहन सरकार 1250 रुपये की राशि हस्तांतरित करने वाली है. इस बार लाड़ली बहनों के खातों में 23वीं किश्त का हस्तांतरण किया जाएगा. बता दें कि लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने का प्रावधान नहीं है. हालांकि राज्य सरकार दावा कर रही है, कि जल्द ही लाड़ली बहना की राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी, लेकिन जब तक इसकी घोषणा नहीं होती, पात्र महिलाओं के खातों में 1250 रुपये की राशि आती रहेगी.

10 अप्रैल को हस्तांतरित होंगे 1552 करोड़ रुपए

मध्य प्रदेश सरकार हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए हस्तांतरित करती है. अब अप्रैल महीने में 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1552 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे. हालांकि पिछले साल 2024 में अप्रैल महीने में दुर्गा अष्टमी और गुड़ी पड़वा को देखते हुए 6 अप्रैल को ही राशि जारी कर दी गई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में माना जा रहा है, कि राज्य सरकार आने वाली 10 अप्रैल को लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि हस्तांतरित करेगी.

अगले बजट में बढ़ सकती है राशि

मध्य प्रदेश के बजट सत्र में सरकार ने ऐलान किया है, कि इस बार लाड़ली बहनों की राशि में बढ़ोत्तरी नहीं होगी. हालांकि हर महीने उनको 1250 रुपए मिलते रहेंगे. इसके लिए साल 2025-26 के बजट में 18,669 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं सरकार ने कहा है कि इस योजना में अब नए नाम भी नहीं जोड़े जाएंगे. ऐसे में पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना की राशि में बढ़ोत्तरी के लिए अगले बजट का इंतजार करना होगा.

इन महिलाओं को नहीं मिलेंगी 23वीं किश्त

मध्य प्रदेश में जिन महिलाओं की उम्र एक अप्रैल तक 60 साल पूरी हो चुकी है, अब इन महिलाओं के नाम लाड़ली बहना योजना से काटे जा रहे हैं. इधर आगर मालवा, बैतूल और टीकमगढ़ समेत कुछ अन्य जिलों में लाड़ली बहनों के नाम कटने की भी सूचना आ रही है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कुछ महिलाओं के आधार कार्ड समग्र आइडी से डीलिंक हो गए हैं. ऐसी महिलाओं के नाम जांच के बाद फिर से लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर जोड़े जाएंगे.