मौसम बदलेगा मिजाज: मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश की संभावना - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, April 30, 2025

मौसम बदलेगा मिजाज: मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश की संभावना





आज भास्कर\ भोपाल: मध्य प्रदेश में तेज गर्मी से परेशान लोगों को जल्द ही हल्की राहत मिलने जा रही है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 मई को प्रदेश के उज्जैन, इंदौर संभाग को छोड़ प्रदेश के बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हवाएं और बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि 3 मई को ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन और भोपाल, सागर संभाग के कुछ जिलों को छोड़ बाकी स्थानों पर बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. बारिश के चलते तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है.

इसलिए बदलेगा मौसम

मौसम विभाग की सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक "प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है. यह सर्कुलेशन उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर के ऊंचाई पर सक्रिय है. इसके अलावा दो टर्फ भी सक्रिय है. इस वजह से सोमवार से ही कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है. सोमवार को प्रदेश के रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और बालाघाट में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है."

कहां-कहां होगी बारिश

30 अप्रैल को प्रदेश के रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.

1 मई को प्रदेश के रीवा मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, श्योपुर, गुना, नीचम में कहीं-कहीं हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है.

2 मई को प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, कटनी, उमरिया छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में तेज हवा और हल्की बारिश हो सकती है.3 मई को प्रदेश के गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मैहर मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, हरदा, जबलपुर में तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभवना जताई गई है.

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मालवा इलाके को छोड़कर बाकी स्थानों पर गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी. 2 और 3 मई को तेज हवा और हल्की बारिश की वजह से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. इससे पिछले 24 घंटे में शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा.

यहां बना तापमान का रिकॉर्ड

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा धार में 42.9, नरसिंहपुर में 42.2, खंडवा में 42.1 और राजगढ़, गुना, टीकमगढ़, उज्जैन, खरगौन में 42 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किया गया.

इन 5 स्थानों में मौसम में ठंडक

प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बालाघाट के मलाजखंड में 20.3, सिंगरौली के देवरा में 20.6, अमरकंटक, नौगांव में 21.2 और मंडला में 21.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.