
आज भास्करभोपाल/राजगढ़: मध्य प्रदेश में 61 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें 8500 पुलिसकर्मियों की भर्ती भी शामिल है। 5 साल में ढाई लाख नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य है, ताकि युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलें। शिक्षा क्षेत्र में भी 19,362 नियुक्तियां की जाएंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदान की व्यवस्था की जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ में जिला अस्पताल के नए भवन के लोकार्पण के दौरान सभा में ये बातें कहीं।