
- निगमायुक्त द्वारा लगातार किया जा रहा है सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों का निरीक्षण
- हर छोटी, बड़ी चीजों पर निगमायुक्त रख रहीं है नजर
- अलर्ट रहकर कार्य करने अधिकारियों कर्मचारियों को दिये निर्देश
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी मुआयना किया और सारी सुविधाएॅं स्थाई रूप से रखने के निर्देश प्रसाधन संचालकों एवं केयर टेकर को दिये। इसपर निगरानी रखने के लिए सभी स्वास्थ्य अमले को भी निर्देशित किया। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने कहा कि शहर के सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों को सुव्यवस्थित किया जाए और किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कभी भी स्वच्छता टीम के द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है, इस बात का सभी ध्यान रखें। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने नागरिकों से भी अपील की है कि घर का कचरा निगम की कचरा गाड़ी में ही डालें, अन्यत्र यहॉं वहॉं न फैकें, अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के आस-पास साफ-सफाई रखें।