निगमायुक्त द्वारा लगातार किया जा रहा है सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों का निरीक्षण - Aajbhasker

खबरे

Wednesday, March 19, 2025

निगमायुक्त द्वारा लगातार किया जा रहा है सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों का निरीक्षण


  • निगमायुक्त द्वारा लगातार किया जा रहा है सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों का निरीक्षण
  • हर छोटी, बड़ी चीजों पर निगमायुक्त रख रहीं है नजर
  • अलर्ट रहकर कार्य करने अधिकारियों कर्मचारियों को दिये निर्देश
आज भास्कर,जबलपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत शहर के सभी वार्डो में लगातार साफ-सफाई एवं नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार संभागवार साफ-सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा संभाग क्रमांक 10 रॉंझी एवं संभाग क्रमांक 11 के बिलेहरी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय सी.टी., पी.टी. का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपायुक्त संभव अयाची, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, धर्मेन्द्र राज, पोला राव, उपयंत्री अभिषेक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी मुआयना किया और सारी सुविधाएॅं स्थाई रूप से रखने के निर्देश प्रसाधन संचालकों एवं केयर टेकर को दिये। इसपर निगरानी रखने के लिए सभी स्वास्थ्य अमले को भी निर्देशित किया। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने कहा कि शहर के सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों को सुव्यवस्थित किया जाए और किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कभी भी स्वच्छता टीम के द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है, इस बात का सभी ध्यान रखें। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने नागरिकों से भी अपील की है कि घर का कचरा निगम की कचरा गाड़ी में ही डालें, अन्यत्र यहॉं वहॉं न फैकें, अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के आस-पास साफ-सफाई रखें।