आज भास्कर\नरसिंहपुर: नरसिंहपुर स्टेशन गंज थाना अंतर्गत बलराम पिता वैद्यनाथ निवासी सिवनी जोबा ने शांतिनगर स्थित किराए के मकान में पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या करली, थाने से प्राप्त सूचना के अनुसार युवक प्रेम विवाह करके अपनी पत्नी के साथ करीब ढाई साल से नकटुआ स्थित शांति नगर में हाफिज खान चुना वालों के मकान में रह रहा था मृतक आए दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था ।और कुछ 2–3 दिन से फांसी लगाने लेने की धमकी देता था, मृतक ट्रक डंपर ड्राइवर था ।
संवाददाता हिमांशु शर्मा