- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
- छात्र-छात्राओं से हुआ सीधा संवाद
आज भास्कर,जबलपुर 07 मार्च। मान. कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा जी द्वारा विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत स्थित डिण्डोरी जिला के शासकीय स्नातक महाविद्यालय, शहपुरा, शासकीय आदर्श महाविद्यालय, शहपुरा एवं प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेन्स शासकीय चन्द्रविजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डिण्डोरी का भ्रमण किया गया। इस दौरान मान. कुलगुरु प्रो. वर्मा जी द्वारा इन महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों एवं स्टाफ के अन्य लोगों से संक्षिप्त चर्चा की गई। साथ ही इनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया गया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु जी को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राओं ने प्रसन्नता एवं उत्साहपूर्वक संवाद में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शासकीय स्नातक महाविद्यालय, शहपुरा में लगभग 25, शासकीय आदर्श महाविद्यालय, शहपुरा में लगभग 45 एवं प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेन्स शासकीय चन्द्रविजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डिण्डोरी में लगभग 125 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रादुविवि जनसम्पर्क प्रकोष्ठ/क्रमांक/1328/07.03.2025