संभाग क्रमांक 5 संजय गांधी मार्केट राजस्व टीम ने की कुर्की की कार्रवाई - Aajbhasker

खबरे

Wednesday, March 19, 2025

संभाग क्रमांक 5 संजय गांधी मार्केट राजस्व टीम ने की कुर्की की कार्रवाई


आज भास्कर \जबलपुर। नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार राजस्व वसूली अभियान को लेकर करदाताओं के विरूद्ध सख्ती की जा रही है। बड़े बकायादारों के विरूद्ध बकाया करों की राशि जमा कराने सम्पत्ति कुर्क करने की ताबड़तोड़ कार्रवाई भी लगातार कर बकायादारों के नाम सार्वजनिक करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी श्रृंखला में आज संभाग क्रमांक 5 संजय गांधी मार्केट टीम के द्वारा बड़े बकायादारों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई की गयी। इसके अलावा टीम द्वारा 1 करदाता से बकाया करों की राशि के रूप में 1 लाख 88 हजार रूपये का चेक प्राप्त किया। अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि टीम के सदस्यों ने लगातार बकायादारों से सम्पर्क किया जा रहा है तथा बकाया राशि जमा करने एवं कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा टीम द्वारा 1 करदाता से बकाया करों की राशि के रूप में 1 लाख 88 हजार रूपये का चेक प्राप्त किया। इस अवसर पर संभागीय अधिकारी श्रीमती चेतना चौधरी के अलावा राजस्व निरीक्षक, करसंग्रहिता आदि उपस्थित रहे