- भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 2 पेटी अबैध शराब सहित स्कूटी वाहन
आज भास्कर,दमोह। जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा बटियागढ़ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर 2 पेटी अबैध शराब सहित एक आरोपी एक स्कूटी वाहन पकड़वाया है बता दें कि संगठन के कार्यकर्ता शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे तभी रास्ते में मगरोन शराब दुकान से एक व्यक्ति अबैध शराब ले जाते दिखा जिसकी सूचना संगठन सदस्यों ने तत्काल मगरोन पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की जिसके कब्जे से 50 पांव लाल मसाला 50 प्लेन कुल 100 पाव अबैध शराब जब्त की जिसके कोई भी मौके पर दस्ता वेज नहीं प्राप्त हुए आरोपी का नाम संजय गर्ग पिता मुनू गर्ग निवासी घूघस बटियागढ थाना बताया जिसके कब्जे से अबैध शराब के साथ एक स्कूटी वाहन भी जप्त किया जिसका नम्बर *MP 16 7624* संगठन सदस्यों का आरोप लगाया कि संजय गर्ग अपने घूघस गांव में लम्बे समय से अबैध शराब बेच रहा है जिसके कारण गांव का माहौल बिगड़ा रहता है तो वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफतार कर आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है