मुंह बोले भाई के साथ मिलकर पति को ही लगा दिया 38 लाख का चूना - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, February 26, 2025

मुंह बोले भाई के साथ मिलकर पति को ही लगा दिया 38 लाख का चूना


खुशी टाइम्स \जबलपुर: मदन महल थाने में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पत्नी ने मुंह बोले भाई के साथ मिलकर पति को नौकरी दिलाने के नाम पर 38 लाख का चूना लगा दिया।जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी और उसके कथित भाई की रिपोर्ट मदन महल थाने में दर्ज कराई है। जिसमें थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि राइट टाउन निवासी आदित्य मिश्रा ने बताया कि उसकी 2021 में नरसिंहपुर निवासी पूजा दुबे से हुई थी आदित्य मिश्रा की शादी जो राइट टाउन में निवास करते हैं। आदित्य के अनुसार पूजा शादी के आकाश नेमा लड़के आपके घर बुलाकर परिचय करवाया था कि यह मेरा मुंह बोला भाई है। इसकी पहचान बड़े-बड़े अधिकारियों से शिक्षा विभाग में आपकी नौकरी लगवा देगा

शादी 2021 में नरसिंहपुर निवासी पूजा दुबे से हुई थी। पूजा ने अपने ससुर और पति को एक आकाश नेमा नाम के लड़के से मिलवाया और कहा कि आकाश की बड़े-बड़े अधिकारियों से पहचान है। पूजा की बातों में आकर आकाश ने अपनी मार्कशीट और अन्य कागज आकाश को दे दिए। इस तरह करीब 4 साल बीत गए और इन 4 सालों में आदित्य द्वारा आकाश के खाते में करीब 38 लख रुपए ट्रांसफर किए गए। इस तरह 4 साल भी जाने के बाद आदित्य की नौकरी नहीं लगी। जब आदित्य ने इस बारे में पूजा से बात की तो पूजा भी ना नौकर करने लगी और उससे लड़ाई झगड़ा करने लगी। इसके बाद आदित्य यह भी बताया कि पूजा एवं आकाश द्वारा घर के सोने चांदी के जेवर भी गायब कर दिए गए हैं। अपनी पत्नी पूजा और उसके कथित भाई आकाश के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, मामले को दर्ज कर करते हुए थाना प्रभारी ने जांच की जा रही है।