- संभागवार वसूली के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी भी बड़े करदाताओं से सम्पर्क कर बकाया करों की राशि कराएॅं जमा - निगमायुक्त प्रीति यादव
- आज महाशिवरात्रि अवकाश दिवस में भी करदाताओं की सुविधा के लिए खुले रहेगें नगर निगम के सभी कैश काउंटर
- बकाया करों की राशि जमा करने एवं किरायेदारी दर्ज कराने करदाताओं से निगमायुक्त ने की अपील
आज भास्कर, जबलपुर। नगर निगम द्वारा संचालित राजस्व वसूली अभियान के लिए अब मात्र 34 दिन शेष हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा वसूली अभियान की समीक्षा की गई और देखा गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ सभी वसूली नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सख्ती के साथ बकाया करदाताओं से राशि की वसूली की जावे। बार-बार समझाईश देने के बाद भी जिन करदाताओं के द्वारा बकाया करदाताओं की राशि जमा नहीं की जा रही है उनकी सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई एवं वैद्यानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए नीलाम करने की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जावे। निगमायुक्त ने करदाताओं की सुविधा एवं अधिभार से बचने के लिए भी अवकाश के दिनों में नगर निगम के सभी कैश काउंटरों को खुले रखने के निर्देश दिये हैं ताकि करदाता आसानी से नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों में जाकर बकाया करों की राशि जमा कर सकते हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी करदाताओं एवं सभी शासकीय विभागों एवं संस्थाओं के प्रमुखों से भी अपील की है कि सभी करदाता बुधवार महाशिवरात्रि अवकाश के दिन निगम प्रशासन द्वारा प्रदत सुविधा का लाभ उठाकर समस्त बकाया कारों की राशि का भुगतान करें, किरायेदारी दर्ज कराएॅं एवं निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें। निगमायुक्त ने अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती अंजू सिंह, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, एवं राजस्व अधिकारी राकेश तिवारी के साथ-साथ वसूली के लिए नियुक्त संभागवार सभी नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि 31 मार्च तक फील्ड में संभागों एवं वार्डो का भ्रमण कर करदाताओं से सम्पर्क करें और बकाया करों की राशि निगम कोष में जमा कराएॅं।