- आज भी शहर के बाजार क्षेत्रों के चारों तरफ की कार्रवाई
आज भास्कर,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के आदेशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में जहॉं-जहॉं भी अतिक्रमण हुए हैं और यातायात बाधित हो रहा है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों एवं सभी दल प्रभारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी की गयी। इस संबंध में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि आज सिविक सेंटर से लेकर गंजीपुरा लार्डगंज थाना, बड़े फवारा चारों तरफ, खोवा मंडी, कमानिया गेट के चारों तरफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा यातायात में बाधा उत्पन्न की जाती है तो दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार माननीय उच्च न्यायालय मे प्रचलित याचिका के परिपालन में जेडीए के कॉलोनी अभिविन्यास शताब्दीपुरम फेज 2 में प्लॉट नंबर 55, 56 एवं सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 19 परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया। कार्यवाही के समय सी.एस.पी. कोतवाली रितेश शिव, थाना प्रभारी लार्डगंज हरिकिशन आटनेरे, तहसीलदार अधारताल आदर्श जैन, अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश सिंह भदौरिया, दल प्रभारी राम मूर्ति, पी.रामा राव, दुर्गा राव, जे.प्रवीण, विनय चौबे, अंकित पारस एवं डेविड आदि उपस्थित रहे।