आज भास्कर, जबलपुर। सिहोरा खितौला में सोमवार की रात जबलपुर से आये बदमाशो ने सोनिया किन्नर के निवास पर जमकर गुंडई की घर के दरवाजे पर लात मारा गालीगलौच करते रहे वहीं किन्नर के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए, जिन्हें देखकर तीन बदमाश मौके से फरार हो गए,बाकी दो को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बेगानार कार से आये थे बदमाश
सिहोरा खितौला के वार्ड नंबर 12 में रहने वाली किन्नर सोनिया पिता भूरे लाल पटेल उम्र 45 साल ने बताया की 2 दिसंबर 2024 सोमवार की रात 8 बजे वह अपने माता पिता भतीजा और चेला के साथ घर पर थी तभी दरवाजा भड़भड़ाने के साथ गालीगलौच आवाजें आई उसने ऊपर जाकर देखा तो कुछ लोग घर के बाहर खड़े थे गालीगलौच करते हुए कह रहे थे की बाहर निकल आज तुझे जान से खत्म कर देंगे उसके शोर मचाने पर मोहल्ले वाले आ गए मोहल्ले वालों को आता देखकर 3 बदमाश बेगानार कार लेकर भागने में सफल हो गए लेकिन 2 बदमाशो को मोहल्ले वालो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।वसूली को लेकर विवाद
वहीँ सोनिया किन्नर का आरोप है की उसपर हमला करवाने के पीछे उसकी बिलादरी की सपना किन्नर और जरीना किन्नर का हाथ है, ये दोनों वसूली को लेकर उससे रंजिस रखती है,जिसके चलते सपना और जरीना ने गुंडे भेजकर हमला करवाया गुंडे जबलपुर के बताये जा रहे हैं जिसमें ध्रवेंद्र खटीक सहित अन्य लोगों का नाम सामने आया है।बताया जा रहा है की गुंडे हथियारों से लेश होकर बेगानार कार से खितौला पहुँचे थे जहाँ पर सोनिया किन्नर के घर का दरवाजा बंद होने के कारण दरवाजे पर लात मारते हुए गंदी गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते रहे,सोनिया ने मोहल्ले वालों से मदद की गुहार लगाई मोहल्ले वालों को आता देखकर 3 बदमाश कार लेकर भागने में सफल हो गए लेकिन 2 लोगो को मोहल्ले वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।इनका कहना है,में दिखवाती हूँ वीट प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जायेगा।
एसडीओपी सिहोरा ,पारुल शर्मा
@शरद सेठ