यातायात और अतिक्रमण की समस्‍या के निदान के लिए प्रभावी कार्य करें : मंत्री श्री सिंह - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, December 1, 2024

यातायात और अतिक्रमण की समस्‍या के निदान के लिए प्रभावी कार्य करें : मंत्री श्री सिंह


मंत्री श्री सिंह ने यातायात और अतिक्रमण की समस्‍या को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

आज भास्कर, जबलपुर।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज सर्किट हाउस में शहर की यातायात व्‍यवस्‍था और अतिक्रमण की समस्‍या को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्‍यक निर्देश दिये। बैठक में विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु, डॉ. अभिलाष पांडे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्‍नू, नगर भाजपा अध्‍यक्ष श्री प्रभात साहू, नगर निगम अध्‍यक्ष श्री रिकुंज विज, कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय, नगर निगम कमिश्‍नर श्रीमती प्रीति यादव, एडीशनल एसपी ट्राफिक सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सिंह ने बैठक में कहा यातायात व्यवस्था को लेकर पूर्व में भी अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी जिसके बाद भी यातायात व्यवस्था में सुधार नही हुआ साथ ही अतिक्रमणों को हटाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिससे शहर के नागरिक पीड़ित है और अब इन व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए अधिकारियों को कमर कसनी होगी तब जाकर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा सकता है साथ ही अतिक्रमणों को हटाने के लिए सतत कार्यवाई करना होगी। लंबे समय से सड़क किनारे किन-किन दुकानदारों के दुकान हैं चिन्हित करें। वे दुकानदार अपने दुकान के सामने छज्‍जा बनाकर अतिक्रमण कर रहें है। साथ ही ऐसे लोगों को अपने दुकान के सामने व्‍यवसाय करने की व्‍यवस्‍था किये हैं जिनसे वे किराया लेते हैं। इस व्‍यवस्‍था को सुधारना है। उन्‍होंने कहा कि शहर की व्‍यवस्‍थाओं को लेकर स्थानीय दुकान संचालकों की बैठक करें, उन्‍हें समझायें फिर कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा शहर को व्‍यवस्‍थित रूप से होने की दिशा में तत्‍काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। हर दुकानों के बाहर लगे शेड को हटाया जाये और पूरे शहर में वन-वे व्‍यवस्‍था शुरू किया जाये। पार्किंग की व्‍यवस्‍था की जाये। ट्राफिक पुलिस हेल्‍मेट चेकिंग के नाम से करने वाली वसूली को बंद करें। उन्‍होंने ट्राफिक पुलिस की ट्रेनिंग के संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा यदि ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्थित करने की ट्रेनिंग की आवश्यकता है।


इसके साथ ही उन्‍होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि ओव्‍हर ब्रिज के कार्यों के दौरान रास्‍ते का डायवर्सन करने के पहले आमजन को सूचना दें, डायवर्सन बोर्ड लगायें, अचानक डायवर्सन करने से लोगों को असुविधा होती है।


उन्‍होंने कहा कि शहर की व्‍यवस्‍था बनाने में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग है। शहर की व्‍यवस्‍था बिगाड़ने के समर्थन करने वालों की बिल्‍कुल भी न सुने। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के पहले मुनादी किया जाये, लोगों को समय दिया जाये, समझाइश दी जाये फिर कार्यवाही की जाये।


बैठक में सभी विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में यातायात व्‍यवस्‍था और अतिक्रमण की समस्‍या को बताया तथा इस दिशा में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। सभी ने कहा कि शहर में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिससे सड़क छोटी होती जा रही है। आवागमन में भारी असुविधा होती है। जगह-जगह जाम की स्थिति बनती है, आटो-रिक्‍शा वाले अनियंत्रित रूप से कहीं भी जाते हैं तथा कहीं भी पार्किंग करते हैं जिससे शहर की व्‍यवस्‍था गड़बड़ा रही है। अत: उन्‍होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि इस दिशा में प्रभावी कार्य करें और अतिक्रमण हटायें।


बैठक में विधायक श्री रोहाणी ने गणेश चौराहा से चौपाटी, पेंटीनाका, बिलहरी, खंदारी नाला, गोकलपुर से व्‍हीकल मोड़ आदि क्षेत्रों में बड़ी तादात में अतिक्रमण है, अत: इसे दूर किया जाये।


विधायक श्री इंदु तिवारी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भी यातायात जाम और अतिक्रमण की समस्‍या है, जिस पर ध्‍यान दिया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि बसों के लिए यह सहमति बनाई जाये कि वे शहर के अंदर न आयें, बाईपास से ही वे अपने गंतव्‍य के लिए जाये।


विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि आईटीआई से दीनदयाल चौक, उखरी चौक में हमेशा ट्राफिक की समस्‍या रहती है। उन्‍होंने अतिक्रमण को हटाने और ट्राफिक को सुविधाजनक बनाने के साथ कहा कि इन क्षेत्रों में ट्राफिक सिग्‍नल बनाये जायें। ई-रिक्‍शा को सघन क्षेत्रों में जाने के लिए नियंत्रित किया जाये। मालवीय चौक, लार्डगंज चौक, फुहारा, कोतवाली, तुलाराम चौक, विक्‍टोरिया हॉस्‍पिटल, करमचंद चौक में भी बड़ी समस्‍या है। गंजीपुरा मार्केट में अतिक्रमण बहुत ज्‍यादा है, जहां पैदल चलना भी मुश्किल होता है।


महापौर श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम पुलिस के साथ सहयोग करेगा और शहर की व्‍यवस्‍था बनाने की दिशा में हर संभव कार्य करेंगे।


श्री प्रभात साहू ने कहा कि शहर की बेहतरी के लिए सभी मिल-जुलकर मानसिकता बनायें और स्‍वच्‍छ तथा सुंदर शहर की कल्‍पना को मूर्त रूप में लायें। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि वे यातायात और अतिक्रमण की समस्या को विशेष कार्य योजना बनाकर दूर करेंगे।