आज भास्कर,जबलपुर। थाना बेलखेड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। 2,500 पाव देशी शराब, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है, और उसे ले जाने के लिए उपयोग में लाई जा रही एक पिकअप वाहन को जप्त किया गया।
गत दिवस पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद अशोक लीलैंड पिकअप वाहन (एमपी 20 जीबी 6527) में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब लोड कर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर ग्राम मनकेड़ी में दबिश दी गई। पुलिस को देखकर वाहन चालक तेज गति से भागने लगा।पुलिस ने पीछा करते हुए ग्राम पिपरिया में बड़ी नहर पुलिया के पास वाहन को पकड़ा। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। तलाशी लेने पर वाहन में सफेद त्रिपाल से ढकी 50 पेटियों में 2,500 पाव देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने वाहन और शराब को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।