आज भास्कर,भोपाल। टीटी नगर थाना इलाके में स्टेडियम के पास चाय पी रहे एक युवक पर तीन युवकों ने अड़ीबाजी करते हुए शराब के लिये पैसे देने की मांग की। युवक के इंकार करने पर आरोपियो ने मारपीट करते हुए छुरी से वार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाला शुभर्म शर्मा अपने दोस्त अक्षत के साथ शाम के समय टीटी नगर स्टेडियम के पास एक रेस्टोरेंट में चाय पीने पहुंचा था। उसी दौरान आरोपी सनी उर्फ शानू अपने दोस्त लोकेश और कुनाल के साथ वहॉ आ धमका। तीनों ने शुभम और अक्षत पर शराब पीने के लिए पॉच सौ रुपए देने के लिये अड़ीबाजी करनी शुरु कर दी।
जब दोनों ने पैसे देने से मना किया तब तीनों आरोपियो ने उनके साथ हाथ-मुक्को से मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान ही आरोपी सन्नी ने अपने पास रखी छुरी निकालकर अक्षत पर वार कर दिया। अक्षत के पेट में बाईं ओर छुरी लगने से वह घायल हो गया। उस दौरान आसपास काफी भीड़ थी, झगड़ा होता देख लोगो ने आरोपी युवकों को पकड़ लिया। हंगामा होता देख पास में ही तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि कुनाल व अक्षत के बीच पहले से मनमुटाव चलने की बात सामने आई है। फिलहाल फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।