MP News: सोने के पानी चढ़े हार को असली सोने का बताकर कारोबारी से एक लाख की ठगी - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, November 14, 2024

MP News: सोने के पानी चढ़े हार को असली सोने का बताकर कारोबारी से एक लाख की ठगी



आज भास्कर,भोपाल।
ऐशबाग इलाके में दो पुरुषो सहित एक महिला ने नकली सोने को असली सोना बताकर कारोबारी से एक लाख की रकम ठग ली। समय पर सूचना मिलने पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पीड़ित के घर नजर रखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पा नगर में रहने वाले नीलेश पंजाबी पिता अमर सिंह (35) ने शिकायत करते हुए बताया कि वह महामाई का बाग रोड के पास कुंकिग गैस का काम और रिफिलिंग की दुकान चलाते हैं। बीती 3 नवंबर को उनकी दुकान पर दो युवक आए उन्होंने खुद को मजदूर बताते हुए नीलेश को एक सिक्का दिखाते हएु कहा की उन्हें झांसी में एक चैबंर की सफाई के दौरान इस तरह के सोने के 50 सिक्के और कए दो किलो का सोने का हार मिला है, और वह इसे इसे बेचना चाहते हैं। 

युवको ने कारोबारी को सोने के हार के दो गुरिए निकालकर चैक कराने को दे दिए। हार के गुरिए लेने के बाद नीलेश ने उन्हें अगले दिन अपने घर आने को कहा। नीलेश ने गुरिये चैक कराये तो वह असली सोने के निकले थे। वहीं अगले दिन दोनो युवक सहित एक महिला उसके घर पहुंची और नीलेश की पत्नि अमृता सिंह को सोने का हार दिखाते हुए 7 लाख में बेचने की बात कही। बाद में उनके बीच 4 लाख में हार का सौदा तय हो गया। नीलेश ने उन्हें एक लाख की रकम एंडवास देते हुए बाकी रकम एक-दो दिन बाद मे देने की बात कही। एक लाख की रकम देने के लिये नीलेश ने अपनी कार भी 40 हजार में गिरवी रख दी थी। एक लाख की रकम लेकर तीनो चले गए। उनके जाने के बाद नीलेश ने पत्नी के साथ सोने का हार जहांगीराबाद के एक ज्वैलर्स से चैक कराया तब पता चला की हार सोने का नहीं है, बल्कि पीतल पर सोने का पानी चढ़ाया गया है। इसके बाद नीलेश फौरन ही पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला कायम कर फरियादी के घर के आसपास सादी वर्दी में चोरी-छिपे निगाह रखनी शुरु की। वहॉ बाकी की रकम लेने के लिये एक व्यक्ति पहुंचा जिसे पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान बाबू भाई पिता हरी भाई निवासी गुजरात के रुप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि उसका साथी ठग उसी का रिश्तेदार है, वहीं पुलिस महिला के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।