MP News: चार साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी दिवाली पर घर आते ही गिरफ्तार - Aajbhaskar

खबरे

Friday, November 1, 2024

MP News: चार साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी दिवाली पर घर आते ही गिरफ्तार


आज भास्कर, ग्वालियर। ग्वालियर में जमीन धोखाधड़ी के मामले में पिछले 4 साल से फरार आरोपी को दिवाली के मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिनेश चंद्र श्रीवास, जो लोगों को जमीन के सौदों में ठगकर फरार था, दिवाली मनाने घर आया था। मुखबिर की सूचना पर महाराजपुरा पुलिस ने सिरोल थाना पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।

टीआई महाराजपुरा धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि 2021 में आदित्यपुरम निवासी दिनेश ने कई लोगों को जमीन के फर्जी सौदे का झांसा देकर ठगी की और फिर अमानत में खयानत कर फरार हो गया। पुलिस कई वर्षों से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह लगातार स्थान बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा।

मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि दिनेश ग्वालियर में अपने घर लौटा है। इसके बाद महाराजपुरा थाना पुलिस ने सिरोल थाना पुलिस के साथ मिलकर इलाके में घेराबंदी की। सिरोल इलाके में CCTV कैमरों की मदद से आरोपी का पता लगाया गया। पुलिस ने उसके घर पहुंचकर घंटी बजाई तो दिनेश पलंग के नीचे छिप गया, लेकिन पूरी तैयारी के साथ पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दिनेश फरार होने के बाद गुरुग्राम (हरियाणा) में अलग-अलग नाम से रह रहा था। पुलिस को चकमा देने के लिए वह कई बार ठिकाने बदलता रहा, पहले गुरुग्राम में और फिर धौलपुर में छिपा रहा।

सीएसपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि महाराजपुरा और सिरोल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है ताकि ठगी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके।