MP News: भू अर्जन में हुए 38 लाख रुपए के घोटाले की जांच करने टीम पहुंची कुंदरपुरा - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, November 10, 2024

MP News: भू अर्जन में हुए 38 लाख रुपए के घोटाले की जांच करने टीम पहुंची कुंदरपुरा


  • डिप्टी कलेक्टर एवं अधीक्षक भू अभिलेख सहित दल ने की लड्डू कोंदर से बातचीत
आज भास्कर, छतरपुर। रेलवे के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजा राशि में हुए घोटाले की जांच करने आज कलेक्टर के द्वारा गठित जांच टीम पहुंची कुंदरपुरा और लड्डू कोंदर से मुआवजा राशि के संबंध में बयान लिए गए। गौरतलब हो कि रेलवे के द्वारा भूमि अधिग्रहण की गई थी जिसमें मंजा कोंदर के नाम से 38 लाख रुपए का भुगतान लड्डू आदिवासी को किया गया था। जबकि इसका भुगतान मंजा कोंदर के परिवार के लोगों को होना था। जिसकी शिकायत छतरपुर कलेक्टर से होने के बाद आज जांच दल राजनगर अनुविभागीय कार्यालय भी गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर गोपाल शरण पटेल भू अभिलेख अधीक्षक आदित्य सोनकिया ने इस घोटाले की जांच कई बिंदुओं पर की। वह जांच करने के उपरांत अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। फिलहाल इस घोटाले को लेकर राजनगर एसडीएम कार्यालय में हडकंप मचा हुआ है। अब देखना है कि दोषियों पर आगे क्या कार्यवाही होती है चूंकि मामला सिविल न्यायालय छतरपुर में विचाराधीन है।