MP News: 10 हाथियों के मौत मामले में दो वन अधिकारी सस्पेंड, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया एक्शन - Aajbhaskar

खबरे

Monday, November 4, 2024

MP News: 10 हाथियों के मौत मामले में दो वन अधिकारी सस्पेंड, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया एक्शन


मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में 10 हाथियों की मौत मामले में अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल चल रही है। कई एजेंसियां कारणों का पता लगाने में लगी हुई है और अब तक जो कारण सामने आया है वह कोदो कुटकी के खाने से हाथियों की मौत बताया जा रहा है। हालांकि यह कारण विशेषज्ञ और वन्य प्रेमी स्वीकार नहीं रहे हैं। जिसके कारण लगातार जांच का दौर जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए फील्ड डायरेक्टर समेत दो वन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के निलंबन आदेश जारी हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत से हड़कंप मच गया था। सीएम मोहन यादव ने वन विभाग की रिव्यू मीटिंग ली थी। सीएम डॉ मोहन यादव ने रविवार को वन विभाग की बैठक ली थी। जहां आला-अफसरों ने पूरी घटना की जानकारी दी। रिव्यू मीटिंग खत्म होने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर गौरव चौधरी और एसडीओ फते सिंह निनामा को सस्पेंड कर दिया गया। इधर, सीएम ने वन विभाग को एलिफेंट टॉस्क फोर्स को गठित करने के निर्देश दिए हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी हाथियों की मौत के पहले छुट्टी पर गए थे। जब उन्हें इस मामले की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई तो वह वापस नहीं लौटे और फोन भी बंद कर लिया। जिसके बाद अधिकारियों पूरी जानकारी सीएम तक पहुंचाई। सहायक वन संरक्षक फते सिंह निनामा को जांच रिपोर्ट में लापारवाही बरतने के चलते निलंबित किया गया है। सीएम ने वन विभाग को कहा है कि जहां-जहां खेती हो रही है। उसे कैसे बचाया जा सकता है। यह सुनिश्चित करना होगा कि हाथी फसलों को नष्ट न कर पाएं। बफर क्षेत्र में ग्रामीण समुदाय की भागीदारी और मानव के अस्तिव को सुनिश्चित कर सकें। जंगली जानवरों और जंगली क्षेत्र से लगे हुए किसानों के साथ समन्वय बनाने के लिए भी कहा गया है।