Jabalpur News: तीन वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, November 5, 2024

Jabalpur News: तीन वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद


आज भास्कर, जबलपुर।
जबलपुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया हुआ सवारी ऑटो, दुपहिया वाहन, एल्यूमिनियम की सीढ़ी और टिल्लू पंप बरामद किया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

  • अभिषेक चौधरी - 25 वर्ष, निवासी बरेला थाना क्षेत्र के पास नदी किनारे। अभिषेक पर कई मामले दर्ज हैं, जिसमें अपराध क्रमांक 554/2024 (धारा 305(क)), 556/2024 (धारा 303(2)) और अन्य प्रकरण शामिल हैं। पूछताछ में उसने क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल के पास से एल्यूमिनियम सीढ़ी चोरी करने और अन्य जगहों से ऑटो व मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की।
  • अभिषेक खरे उर्फ भूरा - 29 वर्ष, निवासी ओमती थाना क्षेत्र। इस आरोपी ने होमगार्ड कैंपस से एक एक्टीवा, एक कपड़े की दुकान के पास से टिल्लू पंप और सामुदायिक भवन के पास से एक और एक्टीवा चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से हैवल्स कंपनी का टिल्लू पंप बरामद किया है।
  • पवन पटैल - 22 वर्ष, निवासी शारदा चौक थाना गढ़ा। उसने बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया।