जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि छुई खदान निवासी दिनेश झारिया प्राइवेट जॉब करता था। शुक्रवार की रात दिनेश घर के बाहर घूम रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाला निहाल केवट ई-रिक्शा में बैठकर वहां से निकला। निहाल सभी को गाली बकता हुआ जा रहा था। दिनेश ने उसे गाली देने से मना किया और निहाल के पिता से जाकर उसकी शिकायत की।
जानकारी मिलते ही निहाल के पिता रामकुमार पहुंचे और उसे डांटते हुए घर चलने को कहा। दिनेश की शिकायत आरोपी को इस कदर नागवार गुजरी की वह जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी दे गया। रात करीब 2 बजे निहाल अपने दोस्त राधे, अज्जू, बूजी सेन के साथ दिनेश के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाया। जैसे ही मृतक घर के बाहर आया चोरों ने उसे घेरा और ताबड़तोड़ चाकू मारना शुरु कर दिए। दिनेश पर करीब 6-7 वार करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। विवाद की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग बाहर निकले और दिनेश को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पड़ोस में रहने वाले संजय पटेल ने बताया कि इससे पहले भी दिनेश के साथ आरोपी निहाल का विवाद हुआ था। शुक्रवार की रात को आरोपी और उसके दोस्त ई-रिक्शा में बैठकर शराब पीने के बाद घूम-घूमकर गाली-गलौज कर रहे थे।
जब दिनेश ने उसे मना किया और कहा कि तुम्हारे पिता जी से बताता हूं, इतना बोल कर दिनेश निहाल के घर पहुंचे और उसके पिता से बताया। नाराज होकर निहाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनेश की हत्या कर दी। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है हालांकि अभी कोई का भी पता नहीं चला है।