पुलिस ने संदेही को पकड़कर हथकड़ी पहनाई और चौकी में बिठाया। लेकिन आरोपी ने पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए हथकड़ी निकाल ली और वहां से फरार हो गया। घटना के बाद चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
यह पहली बार नहीं है जब धनवंतरी चौकी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। 25 अक्टूबर को इसी चौकी के सामने से चोर पुलिस का चीता वाहन चुरा ले गए थे, जिसका अब तक पता नहीं चल सका है।
चोरी की बढ़ती घटनाओं और आरोपी के फरार होने के कारण पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। आईजी के निर्देश पर थाने के प्रभारी को हाल ही में लाइन अटैच किया गया था, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।
चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा का कहना है कि फरार हुए आरोपी की तलाश जारी है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।