आज भास्कर,जबलपुर । शहर में 30-35 साल की दो महिलाओं द्वारा सराफा व्यापारी और उसके बेटे से ठगी का मामला सामने आया है। दोनों महिलाएं 20 नवंबर को सदर स्थित रूप श्रृंगार ज्वेलर्स में गहने एक्सचेंज कराने आई थीं। यहां महिलाओं ने दुकानदार से सोने की अंगूठी दिखाने की मांग की और अंगूठी पसंद करने के बाद पुराने जेवरात के बदले उसे एक्सचेंज करने की बात की।
दुकानदार ने उनकी बातों में आकर नकली जेवरात की जांच की, जो हॉलमार्क और सील के साथ थे, और असली सोने की अंगूठी और 10,000 रुपये दोनों महिलाओं को दे दिए। कुछ समय बाद जब कारीगर ने जेवरात की गुणवत्ता जांची, तो पता चला कि वे नकली थे। इसके बाद दुकानदार और उसके बेटे ने महिलाओं की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
ठगी की शिकायत के बाद कैंट थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि महिलाएं जबलपुर की ही लग रही थीं और एक महिला ने पीला सूट पहना था।