Jabalpur News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर - Aajbhaskar

खबरे

Friday, November 1, 2024

Jabalpur News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर


आज भास्कर, जबलपुर।
जबलपुर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम बरौदा में हुआ, जब तीन युवक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क किनारे गिर पड़े। हादसे के वक्त यह युवक बाइक से जबलपुर से मझौली जा रहे थे।

रात करीब 3 बजे हुई इस घटना में शिवम शर्मा, उनके रिश्ते के भाई अमित शर्मा और प्रियंक शर्मा शामिल थे। जानकारी के अनुसार, शिवम की मां का इलाज जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जिसके लिए तीनों युवक गुरुवार शाम करीब 8 बजे मझौली से जबलपुर आए थे। देर रात डेढ़ बजे वे बाइक से मझौली लौटने के लिए निकले। बाइक को अमित चला रहा था, और जैसे ही वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बरौदा पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर गए। अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े युवकों को राहगीरों ने देखा और तुरंत पनागर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस गोसलपुर टोल नाका पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।