हैदराबादा। हैदराबाद में एक आवासीय अपार्टमेंट से गिरने पर एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को कहा कि ओडिशा की एक 25 वर्षीय महिला सरोगेसी के लिए हैदराबाद आई थी। वहीं, महिला के पति ने एक बिजनेसमैन पर आरोप लगाया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।
मृतक के पति ने यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप
महिला के पति ने आरोप लगाया कि 54 वर्षीय एक व्यवसायी ने उसका यौन उत्पीड़न किया था और व्यवसायी ने ही महिला को सरोगेसी के लिए रखा था। वहीं, 25-26 नवंबर की रात को महिला ने अपनी जान ले ली। रायदुर्गम पुलिस ने व्यवसायी पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और आरोपों की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक, महिला पिछले एक महीने से बिजनेसमैन के फ्लैट के एक कमरे में रह रही थी, जबकि उसके पति को अलग कमरे में रखा गया था। पुलिस ने कहा कि व्यवसायी अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फ्लैट में रहता है और सरोगेसी प्रक्रिया अगले महीने शुरू होने वाली थी।