विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा" "जनशिक्षा केन्द्रों से चयनित विद्यार्थियों ने की विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, November 20, 2024

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा" "जनशिक्षा केन्द्रों से चयनित विद्यार्थियों ने की विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता



आज भास्कर, जबलपुर| राज्यशिक्षाकेंद्र के निर्देश अनुसार नगर शिक्षा केन्द्र एक में विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन एमएलबी स्कूल में किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन, वंदना एवं दीपप्रज्वलन के साथ हुआ.

मुख्यअतिथि जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने विकासखंड स्तर तक पहुंचने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जिला स्तर पर भी चयनित होने के लिए शुभकामनायें दी. विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान,गणित, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित है शाला स्तर से चयनित छात्र-छात्राओं ने जनशिक्षाकेंद्र स्तर पर एवं जन शिक्षा केंद्र स्तर से चयनित 47 छात्र-छात्राओं ने विकासखंड स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता की. विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य मोटे अनाज का स्वस्थ जीवन के लिए महत्व पर आधारित सेमिनार,पर्यावरण से संबंधित एकल गीत, नारी सशक्तिकरण पर आधारित लघु नाटिका, मॉडलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के साथ मानवीय, सामाजिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है. 

विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागिता कर गणित, विज्ञान, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान इतिहास भूगोल विषयों पर आधारित प्रमुख रूप से सौरमंडल, विद्युत उत्पादन,जल संरक्षण, जल चक्र, पारिस्थितिक तंत्र,मानव श्वसनतंत्र, भूकंप, ज्वालामुखी, संख्या रेखा, गणित के कंप्यूटेशनल सोच पर आधारित, ज्यामिति आकृतियां, द्विविमीय, त्रिविमीय आकृतियां, संतुलित आहार, भोजन के स्रोत, पर्यावरण संरक्षण,अपशिष्ट प्रबंधन,आदि पर आधारित मॉडल बनाए गए. विज्ञान प्रदर्शनी में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डॉ गजेश खरे, सहायक संचालक मझौली अतुल चौधरी, बीआरसी डीसी अहिरवार, बीएसी अजय रजक,संतोष ठाकुर रश्मि कौशिक, वर्षा जायसवाल, अजय सिंह ठाकुर, पंकज अग्रवाल, विशंभर गर्ग, अलकाकोरी, राखी असाटी, विवेक रंजन शुक्ला, दीपक सोनी सुरेंद्र रिछारिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक छात्र उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन बीएसी अजय रजक ने किया.