स्वच्छ है दुर्गा नगर बस्ती का पेयजल - निगमायुक्त प्रीति यादव - Aajbhaskar

खबरे

Monday, November 25, 2024

स्वच्छ है दुर्गा नगर बस्ती का पेयजल - निगमायुक्त प्रीति यादव

  • स्वच्छ है दुर्गा नगर बस्ती का पेयजल - निगमायुक्त प्रीति यादव
  • निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बस्ती में जांच टीम भेजकर करवाई पेयजल गुणवत्ता की जांच
  • निगमायुक्त प्रीति यादव ने अधिकारियों को भी निर्देशित कर नागरिकों को स्वच्छ और साफ पेयजल आपूर्ति कराने कहा : जलापूर्ति व्यवस्था पर अधिकारी रखें सतत् निगरानी
  • जांच टीम के सदस्यों ने सुबह और शाम के समय के लिए सैंपल: पानी की गुणवत्ता शुद्ध और स्वच्छ निकला - कार्यपालन यंत्री जल

जबलपुर।
स्थानीय नागरिकों एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायत पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा दुर्गा नगर बस्ती में जल विभाग के अधिकारियों को तत्काल भेजकर पेयजल आपूर्ति की जांच करवाई। जांच में पानी की गुणवत्ता साफ, स्वच्छ और शुद्ध निकला। निगमायुक्त श्रीमती यादव के निर्देशानुसार जल विभाग की टीम द्वारा परसवाडा दुर्गा नगर बस्ती का आज भ्रमण किया गया और गंदे पानी की समस्या को देखा गया । भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने घरों से पानी का सैंपल लिया और जांच की तो पानी पीने योग्य एवं स्वच्छ निकला। नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग के सहायक यंत्री संदीप जायसवाल की अगुवाई में जांच करवाई गई जिसमें पानी का सैम्पल सही पाया गया। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने जल विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि पानी की गुणवत्ता पर सतत् रूप से निगरानी रखें और नागरिको को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो यह सुनिश्चित करें।