प्लाज्मा विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए मौजूद हैं कैरियर की असीम संभावनाएं- कुलगुरु प्रो. वर्मा - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, November 21, 2024

प्लाज्मा विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए मौजूद हैं कैरियर की असीम संभावनाएं- कुलगुरु प्रो. वर्मा


  • रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्लाज्मा प्रदर्शनी का समापन

आज भास्कर, जबलपुर । बेहतर आपात प्रबंधन से व्यक्ति में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में अधिक सफलता मिलती है, और कार्य-जीवन संतुलन अधिक संतोषजनक होता है। अपने सामने आई आपात स्थिति एवं समय का कुशलतापूर्वक उपयोग करने से आपको नए अवसर प्राप्त करने, अपने लक्ष्यों को पूरा करने और अंततः अधिक संतुष्टिदायक जीवन जीने में मदद मिल सकती है। प्लाज्मा विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए कैरियर बनाने की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। ये बात माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने गुरुवार को पहली राज्य स्तरीय प्लाज्मा प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आउटरीच डिविजन प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान, गुजरात के तत्वावधान में पहली राज्य स्तरीय प्लाज्मा प्रदर्शनी का आयोजन 18 से 21 नवम्बर तक किया गया। चार दिवसीय प्लाज्मा प्रदर्शनी के चतुर्थ सोपान का सफलतापूर्वक आयोजन के समापन सत्र में माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने संस्थान से पुनः पधारने का आग्रह किया गया। वहां मौजूद वैज्ञानिकों ने भी बड़े हर्ष के साथ सभी का आभार प्रदर्शित किया। विवि एकात्म भवन में आयोजित प्लाज्मा प्रर्दशनी के चौथे दिन नचिकेता विद्यालय, बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल विद्यालय, सेंट्रल एकेडमी विद्यालय एवं सेंट्रल केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भारी संख्या में आकर प्रर्दशनी का लाभ उठाया। विशेषज्ञों द्वारा प्लाज्मा की उपयोगिता एवं निर्माण पर व्याख्यान दिए गए। विद्यार्थियों की उत्सुकता प्रश्नों की जिजीविषा को वैज्ञानिकों ने अपने संतुष्टीपूर्ण उत्तरों से शांत किया। समापन सत्र में मुख्य संयोजक प्रो. राकेश बाजपेयी एवं सह समन्वयक डा. राजेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान का ऋणी रहेगा एवं भविष्य में भी ऐसी प्रदर्शनियों से विश्वविद्यालय के बच्चों को शिक्षित करने की आशा करता है। संचालन विवि भौतिक विज्ञान विभाग की डॉ. पल्लवी शुक्ला एवं डॉ. रिंकेष भट्ट ने किया। समापन कार्यक्रम में प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान, गांधी नगर, गुजरात के वैज्ञानिक चेतन जरीवाला (सांइटीफिक आफिसर जी), मनु बाजपेई (सांइटीफिक आफिसर जी), हर्षा मछर (सांइटीफिक आफिसर एफ) एवं राहुल लाड (सांइटीफिक आफिसर ई) का विश्वविद्यालय की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र कुमार पांडेय, डॉ. रिंकेश भट्ट एवं डॉ. पल्लवी शुक्ला एवं आयोजन समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।