खुले आसमान के नीचे सोने वाले निराश्रितों की मुख्यमंत्री ने की चिंता - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, November 24, 2024

खुले आसमान के नीचे सोने वाले निराश्रितों की मुख्यमंत्री ने की चिंता

  • व्ही.सी. के माध्यम से सभी अधिकारियों को आश्रय स्थलों को दुरूस्त रखने और निराश्रितों को आश्रय देने दिये निर्देश
  • मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के निर्देश पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लगातार आश्रय स्थलों का किया जा रहा है निरीक्षण
  • कलेक्टर दीपक सक्सेना और निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर आज अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी ने किया शहर के आश्रय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण
  • आश्रय स्थलों में साफ-सफाई, रजाई, कम्बल, अलाव आदि की है व्यवस्था - निगमायुक्त प्रीति यादव
  • निर्धन एवं निराश्रित लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : निगमायुक्त श्रीमती यादव ने संबंधित अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश
आज भास्कर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के द्वारा खुले आसमान के नीचे सोने वाले निराश्रितों की चिंता की गई है। उनके द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गत दिवस आश्रय स्थलों में बेहतर व्यवस्थाएॅं करने और निराश्रितों को आश्रय देने तथा उन्हें अन्य सुविधाएॅं मुहैया कराने के निर्देश दिये गए थे। मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जी के निर्देशों के उपरांत कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा भी सभी आश्रय स्थलों की जानकारी ली गई और बताया कि सभी आश्रय स्थलों में निराश्रितों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएॅं हैं। वहॉं पर निराश्रितों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए श्रीमती यादव ने कहा कि निर्धनों एवं निराश्रितों के कल्याण के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसके लिए यदि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है तो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर श्री सक्सेना एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर आज नगर निगम के अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी के द्वारा नगर निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थ्लों क्रमशः तिलवारा, आई.एस.बी.टी., राजा गोकुलदास धर्मशाला, पुराना बस स्टैण्ड, एवं गौरीघाट स्थित आश्रय स्थलों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा सभी केयर टेकरों को निर्देशित किया गया कि आश्रय स्थलों के अंदर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रसाधनों की व्यवस्था, रहने की उत्तम व्यवस्था आदि रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, सिटी मिशन मैनेजर चंदन प्रजापति, श्रीमती सोनिका मातेले, एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे