पंखुरी परिवार द्वारा 25 युवा बेटियों को 6.5 कि. मी. निरंतर तक वीरांगना गरबा नृत्य प्रस्तुति करने पर सम्मानित - Aajbhaskar

खबरे

Monday, November 25, 2024

पंखुरी परिवार द्वारा 25 युवा बेटियों को 6.5 कि. मी. निरंतर तक वीरांगना गरबा नृत्य प्रस्तुति करने पर सम्मानित


आज भास्कर,जबलपुर । पंखुरी परिवार (समाजसेवी संस्था)* द्वारा विद्यालय में अध्यनरत 25 युवा बेटियों को वीरांगना शोभायात्रा में 6.5 कि. मी. तक की वीरांगना गरबा नृत्य की भव्य प्रस्तुति करने पर पंखुड़ी परिवार की (संरक्षिका) श्रीमती प्रवीण पाठक , (अध्यक्षा) श्रीमती अर्चना तिवारी एवं (मीडिया प्रभारी) श्रीमती रश्मि सिंह बघेल द्वारा सम्मान पत्र एवं उपहार स्वरूप बहुमूल्य दायित्व के साथ पुरस्कृत किया ।