जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-NC गठबंधन को समर्थन देने को तैयार PDP, फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी - Aajbhaskar

खबरे

Monday, October 7, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-NC गठबंधन को समर्थन देने को तैयार PDP, फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी


आज भास्कर,श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) भी इस गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार है। उन्होंने इसे एक सकारात्मक कदम बताया और कहा कि जम्मू-कश्मीर को एकजुट रखने और नफरत को खत्म करने के लिए यह गठबंधन महत्वपूर्ण है।

भाजपा को सत्ता से दूर रखना प्राथमिकता : PDP

पीडीपी नेता जुहैब युसुफ मीर ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है। उनका मानना है कि जम्मू-कश्मीर में एक सेक्युलर सरकार बननी चाहिए, जिसमें भाजपा शामिल न हो। इससे पहले, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी कहा था कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ एजेंडे पर सहमति होने पर उनकी पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है।

एग्जिट पोल्स के नतीजे

शनिवार को जारी एग्जिट पोल्स के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 40 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 30 सीटें मिल सकती हैं। पीडीपी और अन्य दलों को 10-10 सीटें मिलने की संभावना है। हालांकि, कुछ पोल्स में कांग्रेस-NC गठबंधन बहुमत से 10-15 सीटें दूर दिख रहा है।

NC और PDP की भूमिका

फारूक अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे, लेकिन उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस-NC गठबंधन बहुमत हासिल करेगा। वहीं, पीडीपी नेता मीर ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी और जम्मू-कश्मीर की सेक्युलर पहचान को बचाने के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है।