MP News: पेड़ काटकर बेचने वाले आरोपी को वन विभाग ने पकड़ा, ट्रॉली में लदी थी नीलगिरी की लकड़ी - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, October 12, 2024

MP News: पेड़ काटकर बेचने वाले आरोपी को वन विभाग ने पकड़ा, ट्रॉली में लदी थी नीलगिरी की लकड़ी


आज भास्कर, उमरिया । उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वनों की संख्या बहुत ही ज्यादा है। जहां वन परिक्षेत्र में जंगल को काटकर उसे बाजार में बेचने का सिलसिला लगातार चल रहा है, जिसकी शिकायत कई बार हुई, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था। वन विभाग इस पर अनजान बना हुआ था। लेकिन खुद वन विभाग की टीम ने ही उसे सही साबित कर दिया। जब एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने जब्त कर लिया। ट्रैक्टर में भारी मात्रा में कीमती लकड़ी लदी हुई थी, जो की बेचने के लिए आरोपी ले जा रहा था। जहां वन की टीम ने कार्रवाई करते हुए आखिरकार उसे जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है। जहां पर नीलगिरी के अवैध परिवहन के लिए यह जब्ती की गई है। ग्राम लखूमर से मानपुर की ओर स्वराज ट्रैक्टर से नीलगिरी की लकड़ी को ले जा रहा था। जहां पर विभाग की टीम ने अपराध क्रमांक 993/23 पंजीबद्ध कर वन परिक्षेत्र कैंपस मानपुर में खड़ा कराया गया है। प्रकरण विवेचना में लिया गया है। हम आपको बता दें कि इन दोनों वन क्षेत्र से लकड़ी कटाई का काम बड़े ही जोरो शोरो से चल रहा है।