Jabalpur News: बिजली कंपनी की कार्रवाई से मचा हड़कंप, 55 उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज - Aajbhaskar

खबरे

Monday, October 7, 2024

Jabalpur News: बिजली कंपनी की कार्रवाई से मचा हड़कंप, 55 उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज



आज भास्कर,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की सिटी सर्किल ने बिजली चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 55 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। शनिवार को हुई इस कार्रवाई में चोरी के नए-नए तरीकों का खुलासा हुआ, जिससे हड़कंप मच गया है।


बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं द्वारा अपनाए जा रहे नए तरीकों में दीवारों पर तारों को प्लास्टर से दबाना और स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ करना शामिल है। टीम ने सिटी सर्किल के पांचों संभागों में तीन दिनों तक निगरानी रखने के बाद छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 55 उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान 29 उपभोक्ता ऐसे पाए गए, जिन्होंने स्मार्ट मीटर में शंट या मीटर की बॉडी में छेड़छाड़ की। इसके अलावा, ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल से बिजली चोरी करने वाले 6 उपभोक्ताओं को भी पकड़ा गया। अन्य 20 उपभोक्ता विभिन्न तरीकों से बिजली चोरी कर रहे थे।

सिटी सर्किल की टीम ने बताया कि एक उपभोक्ता ने मीटर में शंट लगाने के लिए बॉडी के पीछे कवर से मिलता हुआ काले रंग का तार लगाया था। वहीं, कई उपभोक्ताओं ने मीटर के ट्रांसपेरेंट बॉडी से मिलता हुआ तार जोड़ा था, जबकि कुछ ने शंटिंग के लिए बहुत बारीक तारों का उपयोग किया था।