इजराइली सेना ने स्कूल पर बरसाए बम, बच्चों समेत 20 की मौत - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, October 15, 2024

इजराइली सेना ने स्कूल पर बरसाए बम, बच्चों समेत 20 की मौत


गाजा। इजराइल सेना मध्य गाजा में एक स्कूल पर हवाई हमला किया जिसमें कई बच्चों समेत कम से कम 20 लोग मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी स्थानीय अस्पताल ने दी। मध्य गाजा के नुसरत में रविवार रात हुए इस हमले में दो महिलाओं की मौत हो गईं। गाजा में साल भर से जारी युद्ध के बीच कई लोगों को विभिन्न स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। इस स्कूल में कुछ फलस्तीनी नागरिकों ने शरण ली हुई थी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइल की बमबारी और गाजा पर आक्रमण में अब तक 42 हजार से ज्यादा बेगुनाज फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं।