आज भास्कर, भोपाल। कोलार थाना पुलिस ने शहडोल की रहने वाली युवती की शिकायत पर छत्तीगढ़ के रहने वाले युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। पीड़ीता भोपाल में पढ़ाई के लिये आई थी, इसी बीच आरोपी से उसकी पहचान हो गई। आरोपी ने उसके साथ ज्यादती करते हुए अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। बीते दिनो अपने परिजनो के पास गई छात्रा ने उन्हें सारी बात बताई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर स्थानीय थाना पहुंचे, शहडोल पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी कोलार पुलिस को भेजी थी। पुलिस ने असल कायमी करते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक मूल रुप से शहडोल जिले की रहने वाली 19 वर्षीय युवती कोलार में सर्वधर्म कॉलोनी में रहते हुए निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान छत्तीसगढ़ के रहने वाले रितिक खुरसेल नामक युवक से हो गई थी। सूत्रो के अनुसार रितिक भी यहॉ पढ़ाई करने आया था।
जल्द ही उनके बीच नजदीकी पहचान हो गई। आरोप है कि नंवबर 2023 में रितिक ने छात्रा के साथ मौका पाकर ज्यादती कर डाली। इतना ही नहीं आरोपी ने इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसकी हरकत के बाद जब युवती उससे दुरियां बनाने लगी तब आरोपी ने उसे आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी देते हुए उसका शारिरीक शोषण करना शुरु कर दिया। उसकी धमकियो और करतूतो से परेशान होकर छात्रा परिवार वालो के पास अपने घर चली गई। उसे परेशान देख जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तब हिम्मत कर उसने सारी बात बता दी। इसके बाद परिजन उसे पुलिस के पास लेकर पहुंचें, शिकायत मिलने पर शहडोल पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस का कहना है की छात्रा के बयान दर्ज करने के बाद ही आरोपी की पूरी जानकारी मिल सकेगी। जिसके बाद रितिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी छत्तीसगढ़ भेजी जाएगी।