MP News: सतना नगर निगम के दो पार्षदों ने जॉइन की BJP, सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बीच बदले समीकरण - Aajbhaskar

खबरे

Friday, September 13, 2024

MP News: सतना नगर निगम के दो पार्षदों ने जॉइन की BJP, सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बीच बदले समीकरण



आज भास्कर, सतना। सतना नगर निगम के सभापति राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बीच, सतना नगर निगम के दो पार्षदों अर्चना-अनिल गुप्ता और माया कोल ने भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। साथ ही, पूर्व पार्षद इंजीनियर केएल यादव और अनिल गुप्ता ने भी बीजेपी जॉइन की है।


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों पार्षदों के पार्टी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस और अन्य दलों से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सतना में राजनीतिक उठा-पटक करने का प्रयास किया गया था, और इन नई जॉइनिंग्स ने उसका जवाब दे दिया है।

सतना नगर निगम के सभापति राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सतना के कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले सभी 18 पार्षदों को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत तौर पर अपनी सहमति अथवा असहमति जताने तथा अपने हस्ताक्षर प्रमाणित करने के लिए बुलाया है।

कलेक्टर के सामने सभी पार्षदों को 13 और 14 सितंबर को उपस्थित होना होगा, जहां उनकी वन-टू-वन चर्चा होगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष सम्मेलन बुलाया जाएगा या नहीं।

कांग्रेस पार्षदों ने 9 सितंबर को कलेक्टर के पास नगर निगम सभापति राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह मिथलेश सहित 18 पार्षदों के हस्ताक्षर थे। अब कलेक्टर द्वारा पार्षदों की व्यक्तिगत सुनवाई के बाद यह फैसला होगा कि विशेष सम्मेलन बुलाया जाएगा या नहीं।