अज भास्कर, खंडवा। बहुचर्चित अक्षांश कोठारे हत्याकांड में अदालत ने 2 साल 8 महीने बाद आरोपी श्रीराम कोठारे को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 3 साल के अक्षांश की 2021 में उसके जन्मदिन पर हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने जादू-टोने के शक में मासूम का गला घोंटकर हत्या की और शव को एक सूने मकान में बोरी में छिपा दिया था।
शरीर पर मिली घास और बोरी में चिपकी मिट्टी की वैज्ञानिक जांच के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया। घटना के बाद से परिवार ने गांव छोड़ दिया था, वहीं आरोपी जमानत पर बाहर था। अदालत ने शुक्रवार को उसे दोषी ठहराते हुए 7 हजार रुपए जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई।