पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र में एक ही परिवार द्वारा विगत 25 वर्षों से लगातार जारी सटटे, जुओ, जिंदा बली के अवैध व्यवसाय को पूर्णतः बंद करने एवं अवैध व्यापार से संग्रहित अथाह चल-अचल सम्पत्तियो को राजसात करने एवं नगद राशि, स्वर्ण आभूषणो की जाँच, सहित विरोध करने वालो पर खूँखार अपराधियो को धन देकर लोगो के ऊपर किये गये अनेक वारदाताओ की जाँच एवं कार्यवाही बावत्।
सविनय आग्रह है कि महात्मा गाँधी वार्ड के अंतर्गत सिंघई कालोनी निवासी नरेश, बृजेश ठाकुर, गनेश ठाकुर तीनो पिता स्वं गोविंद ठाकुर एवं भतीजा अनुराग ठाकुर, द्वारा लगातार 25 वर्षों से उपरोक्त अवैध कारोबार का संचालन किया जा रहा है। समय समय पर सारी कार्यवाहियों औपचारिक रूप से पुलिस द्वारा सहयोग के फलस्वरूप उक्त अवैध संग्रहित धन से मात्र सिंघई कालोनी में एक मकान सावित्री बाई पटैल से कय किया जिसमें 12" 62 फुट कंजरवेंसी की रोड में अवैध नक्शे का मकान बनाकर जुआ, सट्टा और जिंदा बली का अवैध व्यापार किया गया, साथ ही दूसरा मकान मगनलाल तिवारी से कय किया, तीसरा मकान जैन से कय कर 10 फुट की कंजरवेंसी बंद कर निर्माण कर लिया, चौथा मकान सिंघई कालोनी के ही शुरूआत में 120 बाई 62 फुट दो मंजिल रतिकालरामलाल की मृत्यु उपरांत फर्जी दस्तावेज के माध्यम से कब्जा किया, लगभग 12 बडे लग्जरी वाहन, फार्म हाउस का एवं 100 करोड की सम्पत्ति का स्वामी है आमदनी का पूरा जरिया अवैध व्यवसाय है मध्य क्षेत्र एवं महात्मा गाँधी वार्ड का प्रशासन की मात्र औपचारिक कार्यताहियो के कारण अनवरत जारी है।
भय व्याप्त करने प्रत्येक व्यक्ति नरेश ठाकुर, गनेश छांकुर, वृजेश ठाकुर, अनुसार द्वारा साथ एवं अलग-अलग लगभग 200 मुकदमे दर्ज है लेकिन एक ही NSA की कार्यवाही नही हो पायी। सिंघई कालोनी में चल रहे व्यवसाय पर कार्यवाही होने पर अब पंचकोषी मंदिर के पास 6 मकान खरीदकर वही सटटा, जुआ, भांग, गांजा एवं काश्मीर गोदाम महात्मा गाँधी वार्डर से आनलाईन सटटा खिलाया जा रहा है। सर्वप्रथम पंचकोषी मंदिर, कबूतर खाना, दालमंडी में अखाडे की ओर कैमरे लगाये जावें, अवैध कारोबार रोकने, एवं अवैध सम्पत्तियो की जॉच एवं कार्यवाही करने पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अपराधियो के अवैध कमाई से अर्जित सम्पत्ति राजसात की जावे वं उनके शस्त्र लायसेंस निरस्त किये जाये। उक्त कार्यवाही की योजना बनाकर मध्य विधानसभा क्षेत्र के महात्मा गाँधी वार्ड के निवासियो को शांति और सुरक्षा प्रदान की जाये।