आज भास्कर,जबलपुर। पुलिस कंट्रोल रूम में गणेश उत्सव और ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अनिल सिंह कुशवाह ने की, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) तुषार कांत विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य प्रताप सिंह और जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।
आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने निर्देश दिए कि गणेश प्रतिमाएं केवल पारंपरिक स्थानों पर ही स्थापित की जाएं, और जुलूस भी पारंपरिक मार्ग से ही निकाला जाए। सभी संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाने का आदेश दिया गया। छोटी से छोटी घटना की जानकारी पर तुरंत मौके पर पहुंचकर विधि सम्मत कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया गया है।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि कुछ अशांतिप्रिय एवं विध्न संतोषी तत्व त्योहारों के दौरान सक्रिय रहते हैं, जो जुलूस के दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध तुरंत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी ने जोर देकर कहा कि पंडालों पर अग्निशमन यंत्र और रेत से भरी बाल्टी का होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और 24 घंटे वालेंटियर की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ईद मिलाद-उन-नबी पर्व के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग प्रशासनिक दिशानिर्देशों के अनुसार ही होगा।
त्योहारों के दौरान वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री, टियर गैस, टार्च, और वीडियो कैमरा रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि त्योहार के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, और सभी सुरक्षा इंतजामों की लगातार निगरानी की जाएगी।