Jabalpur News: जमीन धोखाधड़ी में फरार आरोपी गिरफ्तार - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, September 24, 2024

Jabalpur News: जमीन धोखाधड़ी में फरार आरोपी गिरफ्तार


आज भास्कर,जबलपुर।
संजीवनी नगर थाने में पिछले दिनों पवई पन्ना निवासी राकेश कुछवाहा ने एक गंभीर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। राकेश कुछवाहा ने आरोप लगाया था कि बलराम पांडे, अभिषेक तिवारी और सम्राट पांडे ने परसवाड़ा क्षेत्र में किसी अन्य व्यक्ति की जमीन दिखाकर रजिस्टर्ड इकरारनामा किया था और उससे लाखों रुपए हड़प लिए थे।

राकेश कुछवाहा ने जब इन लोगों से जमीन पर कब्जा दिलाने की बात कही, तो वे टालमटोल करने लगे। जब राकेश ने खुद उस जमीन को जाकर देखा, तो वहाँ किसी और का मकान बना हुआ था। इसके बाद उसने संजीवनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके दौरान पता चला कि इन तीनों ने और भी लोगों को धोखे का शिकार बनाया था।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने बलराम पांडे, अभिषेक तिवारी और सम्राट पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी। आज पुलिस को सूचना मिली कि बलराम पांडे लाल हवेली के पास अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और बलराम पांडे को गिरफ्तार कर लिया।

अभी भी फरार हैं अन्य आरोपी:

अभिषेक तिवारी और सम्राट पांडे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।