राकेश कुछवाहा ने जब इन लोगों से जमीन पर कब्जा दिलाने की बात कही, तो वे टालमटोल करने लगे। जब राकेश ने खुद उस जमीन को जाकर देखा, तो वहाँ किसी और का मकान बना हुआ था। इसके बाद उसने संजीवनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके दौरान पता चला कि इन तीनों ने और भी लोगों को धोखे का शिकार बनाया था।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने बलराम पांडे, अभिषेक तिवारी और सम्राट पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी। आज पुलिस को सूचना मिली कि बलराम पांडे लाल हवेली के पास अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और बलराम पांडे को गिरफ्तार कर लिया।