आज भास्कर, जबलपुर। गणेश उत्सव और मां दुर्गा उत्सव सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों को धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाता है। इन आयोजनों के दौरान सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम जबलपुर ने सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया है।
नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने सभी गणेश और धार्मिक समितियों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे पंडालों में विद्युत साज-सज्जा के लिए अवैध कनेक्शन के बजाय विधिवत विद्युत कनेक्शन लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध कनेक्शन के कारण होने वाली किसी भी क्षति की जिम्मेदारी संबंधित समिति के आयोजकों की होगी।
नगर निगम का यह कदम सुनिश्चित करेगा कि किसी भी धार्मिक उत्सव के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पूरी तरह से पालन हो, ताकि कोई भी हादसा या व्यवधान न हो सके।