Jabalpur News: सही उत्तर देने पर भी मिले कम नंबर, छात्रा ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, राज्य सरकार और माध्यमिक शिक्षा मंडल को नोटिस - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, September 11, 2024

Jabalpur News: सही उत्तर देने पर भी मिले कम नंबर, छात्रा ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, राज्य सरकार और माध्यमिक शिक्षा मंडल को नोटिस



आज भास्कर,जबलपुर। सतना जिले की दसवीं कक्षा की छात्रा दिशा पांडे ने संस्कृत विषय में कम अंक मिलने के विरोध में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। छात्रा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) से अंक बढ़ाने की मांग की, लेकिन जब संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

छात्रा ने अपनी उत्तर पुस्तिका की पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद माशिम ने उसे दो अंक बढ़ा दिए। हालांकि, छात्रा ने बोर्ड के समक्ष और आपत्ति उठाते हुए कहा कि उसके उत्तर आदर्श उत्तरों के साथ मेल खाते हैं, लेकिन अंक फिर भी कम दिए गए।

मामले की सुनवाई करते हुए, जस्टिस विशाल धगट की बेंच ने राज्य सरकार और माशिम को नोटिस जारी किया और चार सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया। छात्रा ने बोर्ड के इस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें पुनर्मूल्यांकन की मांग ठुकरा दी गई थी।